मध्य प्रदेश

भोपाल के अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन का निरीक्षण

ByNI Desk,
Share
भोपाल के अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन का निरीक्षण
भोपाल। कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए उपस्वरूप बीएफ.7 (BF7) की आहट के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने शुक्रवार को शासकीय गांधी मेडिकल कॉलेज (Government Gandhi Medical College) द्वारा संचालित विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला (Virology Laboratory) में स्थापित जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन (Genome Sequencing Machine) का निरीक्षण (Inspection) किया। सारंग ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिये मशीन पूर्ण रूप से स्थापित की जा चुकी है तथा इस मशीन में एक बार में 96 संक्रमित नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) की जा सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित सभी नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) की जाए। उन्होंने कहा, अभी तक जीनोम सीक्वेंसिंग भोपाल (Bhopal) स्थित एम्स (AIIMS) में की जा रही थी। अब भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (Gandhi Medical College), इंदौर (Indore) और ग्वालियर (Gwalior) के मेडिकल कॉलेजों में भी जीनोम सीक्वेंसिंग मशीनों की स्थापना की जा चुकी है और उन्हें संचालित करने के लिए विशेषज्ञों को तैनात किया गया है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सभी ऑक्सीजन संयंत्र (Oxygen Plant) पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं और उनकी जांच के लिए हर माह छद्म अभ्यास किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 43 हजार बिस्तर उपलब्ध हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उनका पूरी तरह पालन किया जायेगा। सारंग ने कहा, प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सिर्फ चार है तथा पिछले तीन दिनों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। सभी संक्रमित मरीजों को घर में पृथक-वास में रखा गया है। (भाषा)
Published

और पढ़ें