मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

ByNI Desk,
Share
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Legislative Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) कल सोमवार से प्रारंभ होकर शुक्रवार 23 दिसंबर तक चलेगा। इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह (AP Singh) के अनुसार शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से अब तक विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) में तारांकित प्रश्न 794 एवं अतारांकित प्रश्न 712 कुल 1506 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि ध्यानाकर्षण की 211, स्थगन प्रस्ताव की 5, अशासकीय संकल्प की 16, शून्यकाल की 67 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 04 विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) की अध्यक्षता में आज विधानसभा भवन (Assembly Building) में सर्वदलीय बैठक संपन्न (All Party Meeting Concluded) हुई। बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए प्रस्तावित कार्यों को सुचारु रुप से निष्पादित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह उपस्थित थे। (वार्ता)
Published

और पढ़ें