मध्य प्रदेश

पेसा कानून क्रियान्वयन के लिए शिवराज ने युवाओं से मांगा सहयोग

ByNI Desk,
Share
पेसा कानून क्रियान्वयन के लिए शिवराज ने युवाओं से मांगा सहयोग
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आदिवासी वर्ग को और सक्षम व अधिकार संपन्न बनाने के लिए राज्य सरकार (State Government) ने पेसा कानून (Pesa Law) में बदलाव के साथ उसे लागू किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का दावा है कि पेसा अधिनियम (PESA Act) को प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों में लागू कर लोगों को अधिकार सम्पन्न बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं से इसके क्रियान्वयन के लिए सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार की रात को अपने निवास पर युवा परिसंवाद कार्यक्रम (Youth Symposium Program) में पेसा अधिनियम का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के लिए युवाओं से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन पर ग्राम सभा का अधिकार होगा।  गांव का पैसा गांव में रहे इसके लिए ग्राम सभा को सशक्त बनाया गया है। ग्राम सभा साल भर के कार्यों की योजना बनाएगी। ग्राम सभा ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। गांव में अगर कोई बाहर से आता है तो उसकी जानकारी भी ग्राम सभा को देना होगी। अधिसूचित गांव में नई शराब और भांग की दुकान खोलने का अधिकार भी ग्राम सभा को होगा। सार्वजनिक स्थानों पर भी ग्राम सभा प्रतिबंध लगा सकती है। गांव में शांति और विवाद निवारण समिति बनेगी। छोटे-मोटे झगड़ों, विवादों के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं होगी। पेसा अधिनियम में ऐसे कई प्रावधान हैं। पेसा अधिनियम सामाजिक क्रांति है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवा गांव-गांव जाएं और लोगों को पेसा अधिनियम के बारे में समझाएं। मुझे इसके लिए आप जैसे नौजवानों की जरूरत है। मामा आपके साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में गंभीरतापूवर्क सहयोग करें। सामाजिक क्रांति लाकर हम आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें