ताजा पोस्ट

Mahant Narendra Giri के सुसाइड नोट में वसीयतनामे का जिक्र, पुलिस ने शिष्य आनंद गिरी को किया गिरफ्तार

Byदिनेश सैनी,
Share
Mahant Narendra Giri के सुसाइड नोट में वसीयतनामे का जिक्र, पुलिस ने शिष्य आनंद गिरी को किया गिरफ्तार
प्रयागराज | Mahant Narendra Giri Death : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष (Akhara Parishad Chief) महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ स्थित उनके आवास में पंखे पर लटका पाया गया था। पुलिस को मठ से एक सुसाइड नोट बरामद मिला है, जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि पर परेशान करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने आनंद गिरि (Anand Giri) को देर रात हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके अलावा प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सुसाइड नोट में वसीयतनामा Mahant Narendra Giri Death : महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में अपनी वसीयत की जानकारी भी दी है। एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरी ने सुसाइट नोट में अपना वसीयतनामा भी लिख दिया है कि आगे कैसे मठ और आश्रम की व्यवस्था होगी। किसे क्या देना है और किसके साथ क्या करना है। महंत ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वह अपने एक शिष्य से दुखी थे। ये भी पढ़ें :- Raman Singh को उनकी पार्टी के लोग ही अपना नेता नहीं मानते उनकी बात का जवाब देना भी उचित नहीं समझता: मुख्यमंत्री दर्शन के लिए बाघंबरी मठ में रखा जाएगा पार्थिव शरीर, पहुंचेंगे सीएम योगी आज महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को जनता के आखिरी दर्शन के लिए बाघंबरी मठ में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि देने के लिए बाघंबरी मठ पहुंच रहे हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक पहले महंत के शव का पोस्टमॉर्टम होगा उसके बाद शव को मठ के संतों को सौंपा जाएगा। ये भी पढ़ें :- यूपी में कोविड टीकाकरण 9.47 करोड़ पार, 11 नए संक्रमित मिले, 31 जिले कोरोना मुक्त पीएम मोदी ने जताया शोक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है और ट्वीट करते हुए लिखा है कि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!!’’
Published

और पढ़ें