nayaindia Man Hides $90,000 in Book at Mumbai Airport मुंबई हवाईअड्डे पर शख्स ने किताब में छिपाए 90 हजार डॉलर
महाराष्ट्र

मुंबई हवाईअड्डे पर शख्स ने किताब में छिपाए 90 हजार डॉलर

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक यात्री से 81 लाख रुपये मूल्य के 90,000 अमेरिकी डॉलर जब्त (US Dollar Seized) किए, जो उसने एक किताब के पन्नों के बीच छिपाए हुए थे। जानकारी के मुताबिक सीमा शुल्क अधिकारियों ने 22 और 23 जनवरी की दरमियानी रात यात्री को रोका। अधिकारी ने कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर व्यक्ति को पकड़ा गया। 

जब उसके सामान की जांच की गई, तो पता चला कि उसने एक किताब के पन्नों के बीच डॉलर छिपाए हुए थे। पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। बरामद विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त किया गया है। यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। आरोपी को मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें