पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें किसी हस्तरेखाविद या ज्योतिषी से सलाह लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी कलाई में इतनी ताकत है कि वह अपना भविष्य बदल सकते हैं। विपक्ष ने शिरडी और नासिक की हालिया यात्रा (Haaliya Yatra) के दौरान ज्योतिष से मिलने को लेकर शिंदे का मजाक उड़ाया था। शिंदे ने सतारा जिले (Satara District) के कराड़ में पत्रकारों से कहा मुझे किसी ज्योतिष को अपनी हथेली दिखाने की जरूरत नहीं है। हथेलियों की रेखाएं बदलने के लिए आपकी कलाई में ताकत होनी चाहिए, और हमें वो ताकत बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) व आनंद दिघे से मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने 30 जून (शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के दिन) को वह ताकत देखी है। (भाषा)
देश | महाराष्ट्र| नया इंडिया| I do not need to go any astrologer Shinde मुझे किसी ज्योतिष के पास जाने की जरूरत नहीं है: शिंदे