nayaindia BJP Wins MLC Seat From Konkan Constituency भाजपा ने कोंकण निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी सीट जीती
सर्वजन पेंशन योजना
देश | महाराष्ट्र| नया इंडिया| BJP Wins MLC Seat From Konkan Constituency भाजपा ने कोंकण निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी सीट जीती

भाजपा ने कोंकण निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी सीट जीती

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्तारूढ़ सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Konkan Teachers Constituency) से एमएलसी सीट जीत ली है। हालांकि आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा की जा रही है। भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे (Gyaneshwar Mhatre) को 20,000 से अधिक वोट मिले हैं जबकि पीडब्ल्यूपी-एमवीए के उम्मीदवार बलराम पाटिल (Balram Patil) को लगभग दस हजार वोट मिले हैं। बलराम पाटिल की हार से महाविकास अघाड़ी (MBA) को बड़ा झटका लगा है। 

ये भी पढे़ं- http://मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन

भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मतदाताओं और भाजपा-बालासाहेबंची शिवसेना नेताओं को उनकी जीत को संभव बनाने के लिए उनके सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और शिक्षकों के लिए काम करने का वादा किया। वहीं पीडब्ल्यूपी-एमवीए उम्मीदवार पाटिल ने कहा कि हालांकि, लोगों की पसंद मुझे पूरी तरह से स्वीकार्य है और मैं म्हात्रे को उनकी जीत के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि वह पहले की तरह शिक्षण समुदाय के लिए काम करना जारी रखेंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 9 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
केजरीवाल का मोदी पर बड़ा हमला
केजरीवाल का मोदी पर बड़ा हमला