महाराष्ट्र

सहकारी बैंक से छह करोड़ धोखाधड़ी मामले में 33 पर केस दर्ज

ByNI Desk,
Share
सहकारी बैंक से छह करोड़ धोखाधड़ी मामले में 33 पर केस दर्ज
ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में गृह ऋण लेने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कर एक सहकारी बैंक (Cooperative bank) से छह करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खड़कपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण शहर (Kalyan City) में स्थित बैंक की शाखा के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने सोमवार को भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि यह अपराध कथित तौर पर 2021 में 26 घर खरीदारों से चार बिल्डर, एक रियल एस्टेट सलाहकार (real estate consultant), एक आवास ऋण सलाहकार और फ्लैट के मूल्यांकनकर्ता ने किया था। अधिकारी ने बताया कि कि रियल एस्टेट सलाहकार (real estate consultant) ने कथित तौर पर गृह ऋण (home loan) के लिए फर्जी दस्तावेज (fake documents) उपल्बध करवाए, जबकि बिल्डरों ने दोबारा बिक्री वाले (रीसेल) फ्लैट की लागत बढ़ा दी थी। (भाषा)
Published

और पढ़ें