समाचार मुख्य

देशमुख का इस्तीफा नहीं होगा

ByNI Desk,
Share
देशमुख का इस्तीफा नहीं होगा
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल एनसीपी ने दो टूक अंदाज में कहा है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा नहीं होगा। एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को दिन में इसका संकेत दिया था लेकिन शाम में उनकी पार्टी की एक अहम बैठक दिल्ली में हुई, जिसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने साफ कर दिया कि अनिल देशमुख इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एटीएस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि दोषी पकड़े जाएंगे। शरद पवार के आवास पर रविवार को हुई बैठक में प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले ने हिस्सा लिया।इससे पहले रविवार को दिन में शरद पवार ने कहा कि देशमुख के बारे में फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को करना है। गौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मुंबई पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सचिन वझे को हर महीने एक सौ करोड़ रुपए वसूलने के लिए कहा था। इस मामले को लेकर शरद पवार ने अपनी पार्टी के नेता अनिल देशमुख का बचाव किया। इस चिट्ठी के वायरल होने के एक दिन बाद रविवार को शरद पवार ने नई दिल्ली में मीडिया से बात की। उन्होंने देशमुख का बचाव करते हुए परमबीर पर पलटवार किया और कहा कि मुंबई पुलिस के पूर्व असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे की बहाली पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने की थी, मुख्यमंत्री या गृह मंत्री ने नहीं। पवार ने आगे कहा कि जहां तक देशमुख के इस्तीफे की बात है, तो उस पर फैसला उद्धव ठाकरे को लेना है।उन्होंने कहा कि परमबीर ने देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन उसका कोई प्रमाण नहीं दिया गया। चिट्‌ठी में यह भी नहीं बताया गया कि पैसा किसके पास गया। साथ ही पत्र पर परमबीर के साइन भी नहीं हैं। पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र सरकार को कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं या नहीं। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि सरकार पर इन सब मामलों का कोई असर नहीं होगा।पवार ने इस मामले की जांच पूर्व आईपीएस अधिकारी जूलियो रिबेरो से कराने का सुझाव दिया। हालांकि बाद में रिबेरो ने जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया। देशमुख के इस्तीफे से जुड़े एक सवाल पर पवार ने कहा कि उद्धव से चर्चा के बाद एक-दो दिन में इस पर फैसला ले लिया जाएगा। पवार ने पार्टी के दो बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है। उप मुख्यमंत्री अजित पवार और पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को पवार ने दिल्ली बुलाया।
Published

और पढ़ें