nayaindia Mumbai Special Police Commissioner For The First Time मुंबई को पहली बार स्पेशल पुलिस कमिश्नर मिला
महाराष्ट्र

मुंबई को पहली बार स्पेशल पुलिस कमिश्नर मिला

ByNI Desk,
Share

मुंबई। राज्य पुलिस प्रशासन (State Police Administration) में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक देवेन भारती (Deven Bharti) को मुंबई के लिए विशेष पुलिस आयुक्त नियुक्त (Appointed Special Police Commissioner) किया। राज्य सरकार द्वारा पहली बार विशेष पुलिस आयुक्त, मुंबई का पद सृजित किया गया है। वर्तमान में पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर (Vivek Phansalkar) हैं, जिन्हें जुलाई 2022 में नियुक्त किया गया था। 

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी भारती इससे पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख और महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक समेत कई शीर्ष पद संभाल चुके हैं। राज्य सरकार के फैसले ने राज्य पुलिस हलकों में इस आशंका के साथ हलचल पैदा कर दी है कि इससे ‘सत्ता का दोहरा केंद्र’ और ‘हितों का टकराव’ हो सकता है, विशेष रूप से क्योंकि प्रमुख जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों को नए पदाधिकारी के लिए निर्दिष्ट नहीं किया गया है, इसके अलावा कई अन्य सवाल हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें