ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) शहर में बृहस्पतिवार सुबह एक रिहायशी इमारत (Residential Building) के पास लगी आग (Fire) में चार दोपहिया वाहन जलकर खाक (Two Wheeler Burnt To Ashes) हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) के प्रमुख अविनाश सावंत (Avinash Sawant) ने बताया कि राबोडी (Rabodi) के कोलीवाड़ा इलाके में लक्ष्मी निवास भवन (Laxmi Niwas Bhawan) के पास तड़के करीब सवा तीन बजे आग लगी।
घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकल कर्मी (Fireman) तथा आरडीएमसी कर्मी (RDMC Personnel) घटनास्थल पर पहुंचे और लपटों पर काबू पाया। सावंत ने बताया कि घटना में चार दोपहिया वाहन खाक हो गए। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। (भाषा)