Naya India

बीजेपी के गढ़ पुणे में कांग्रेस का तूफान

पुणे। कांग्रेस-महाविकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर (Ravindra Dhangekar) ने गुरुवार को कस्बापेठ विधानसभा सीट (Kasbapeth Assembly Seat) से जीत हासिल की और इस तरह भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उसके 27 साल के गढ़ से बाहर कर दिया। उन्होंने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी हेमंत रसाने (Hemant Rasane) को हराया, जिन्होंने चुनाव में हार मान ली है। बस आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। धांगेकर की जीत को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। यह सीट लगभग तीन दशकों से भाजपा की सुरक्षित सीट रही है।

फाइनल टैली के मुताबिक, धांगेकर को 73,284 वोट मिले, जबकि रसाने को 62,244 वोट मिले। चिंचवाड़ में भाजपा उम्मीदवार अश्विनी एल. जगताप (Ashwini L Jagtap) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एमवीए के प्रतिद्वंद्वी विट्ठल ‘नाना’ केट और शिवसेना (UBT) के बागी राहुल कलाटे (Rahul Kalate) से काफी अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं। दोपहर 1 बजे, जगताप ने केट के 55,900 मतों और कलाटे के 22,300 मतों की तुलना में 67,500 मत प्राप्त किए। अंतिम परिणाम शाम तक आने की संभावना है। दिसंबर 2022-जनवरी 2023 में भाजपा के मौजूदा विधायक मुक्ता जे. तिलक (कस्बापेठ) और लक्ष्मण पी. जगताप (Chinchwad) के निधन के चलते उपचुनाव कराने पड़े। (आईएएनएस)

Exit mobile version