महाराष्ट्र

महाराष्ट्र : हत्या मामले में दो लोग बरी

ByNI Desk,
Share
महाराष्ट्र : हत्या मामले में दो लोग बरी
ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले की एक अदालत ने 2018 के हत्या के एक मामले में संदेह का लाभ देते हुए दो आरोपियों को बरी कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए.एन सिरसिकर (AN Sirsikar) ने 19 दिसंबर को पारित आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष (Prosecutors) दो आरोपियों अभिषेक कालीराम जोशी (Abhishek Kaliram Joshi) (30) और मोगेश सुनील म्हात्रे (Mogesh Sunil Mhatre) (29) के खिलाफ आरोप साबित नहीं कर पाया। आदेश की एक प्रति सोमवार को उपलब्ध हुई। अभियोजन ने अदालत को बताया कि यहां भिवंडी (Bhiwandi) इलाके में रहने वाले म्हात्रे और उसके संबंधी पंकज म्हात्रे (Pankaj Mhatre) के बीच काफी समय से घरेलू विवाद (Domestic Dispute) था।  अभियोजन पक्ष ने कहा कि पांच मार्च 2018 को मोगेश सुनील म्हात्रे (Mogesh Sunil Mhatre) ने कथित तौर पर पंकज म्हात्रे (Pankaj Mhatre) की हत्या (Murder) कर दी। हालांकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता विशाल भानुशाली (Vishal Bhanushali) ने आरोपियों पर लगे सभी आरोपों का विरोध किया। अभियोजन पक्ष ने कुल सात गवाहों से जिरह की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने कहा, उपरोक्त सभी गवाहों ने अभियोजन पक्ष की दलीलों का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने घटना के गवाह होने की बात से इनकार किया है। उनमें से कुछ ने घटनास्थल पर आरोपियों के मौजूद होने से इनकार किया है। इसलिए, उनकी गवाही से अभियोजन पक्ष को कोई मदद नहीं मिल सकती। (भाषा)
Published

और पढ़ें