ताजा पोस्ट

शिवसेना ने भी राहुल गांधी से ED की पूछताछ का जताया विरोध, कहा- ये होता है सत्ता का गुरूर...

ByNI Desk,
Share
शिवसेना ने भी राहुल गांधी से ED की पूछताछ का जताया विरोध, कहा- ये होता है सत्ता का गुरूर...
मुंबई | ShivSena Rahul Gandhi ED : महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकंपा के साथ सत्ता संभालने वाली शिवसेना ने भी खुलकर राहुल गांघी की ED से पूछताछ को गलत बताया है. शिवसेना ने कहा है कि भाजपा न केवल कांग्रेस के दिवंगत नेताओं- पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी- की स्मृतियों को मिटा देना चाहती है, बल्कि यह नेहरू-गांधी परिवार की संभावनाओं को भी "तहस-नहस" करना चाहती है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक सम्पादकीय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कथित धनशोधन के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है.

किसी की भी गर्दन पकड़ सकती है भाजपा...

ShivSena Rahul Gandhi ED : इस सम्पादकीय में कहा गया कि गांधी से पूछताछ करके भाजपा यह प्रदर्शित करने की कोशिश कर रही है कि वह किसी का भी गर्दन पकड़ सकती है . चाहे कोई व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो? सम्पादकीय में कहा गया कि यह सत्ता का गुरूर है. इसमें दावा किया गया कि भाजपा न केवल कांग्रेस के दिवंगत नेताओं- पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी- की स्मृतियों को मिटा देना चाहती है, बल्कि यह नेहरू-गांधी परिवार की संभावनाओं को भी ‘तहस-नहस’ करना चाहती है. इसे भी पढें- कश्मीर में ईंधन कमी की उड़ी अफवाह, पेट्रोल पंप पर वाहनों की कतारें के साथ हाथापाई भी…

जो उनके साथ हो रहा है वो किसी के भी साथ हो सकता है....

ShivSena Rahul Gandhi ED : इसके साथ ही सम्पादकीय में कहा गया कि आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ हुआ है, कल कोई और हो सकता है. इसमें पूछा गया कि ऐसा क्यों है कि शिवसेना, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों के नेता ईडी की जांच के दायरे में हैं, लेकिन जांच एजेंसी को कभी भी भाजपा के किसी नेता पर छापे मारते नहीं देखा गया है. इसे भी पढें-‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ बिहार में आग, हिंसक पदर्शन के दौरान ट्रेनों में भी लगाई आग…
Published

और पढ़ें