ताजा पोस्ट

Mamata Banerjee ​ने BJP को बताया जुमला पार्टी,जनता से कहा- वोट करें क्योंकि मैं हारी तो कोई औऱ बन जाएगा सीएम....

Share
Mamata Banerjee ​ने BJP को बताया जुमला पार्टी,जनता से कहा- वोट करें क्योंकि मैं हारी तो कोई औऱ बन जाएगा सीएम....
भवानीपुर | Bhawanipur Mamata Banerjee TMC : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कल अपने उपचुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की. ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि संतुष्ट होकर बैठने से गलत परिणाम आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना होगा क्योंकि यदि मैं हारी तो कोई और मुख्यमंत्री बन जाएगा. बैठक के बाद दीदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. ममता बनर्जी ने लोगों को कहा कि यदि बारिश भी हो तब भी वोट डालने जाए क्योंकि मेरे लिए आपका हर एक वोट कीमती है. उन्होंने लोगों से कहा कि यदि पर मुझे मुख्यमंत्री पद पर बैठे देखना चाहते हैं तो मुझे वोट देना ही होगा. दीदी ने हिंदी और बांग्ला दोनों भाषाओं में लोगों को संबोधित किया. Bhawanipur Mamata Banerjee TMC :

भवानीपुर में 80% है हिंदू आबादी

Bhawanipur Mamata Banerjee ​TMC : बता दें कि नंदीग्राम सीट से हारने के बाद अब ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ने वाली हैं. यहां 80 % मतदाता हिंदू हैं इसके बाद भी यहां BJP की पकड़ देखने को नहीं मिलती है. इसलिए तो विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां हर मिली है. ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने प्रियंका टीबरेवाल को मैदान में उतारा है. प्रियंका भवानीपुर में ताबड़तोड़ रैलियां कर ममता बनर्जी को ठीक-ठाक चुनौती दे रही हैं. इसे भी पढ़ें - IPL 2021 Latest : ‘Gabbar Is Back’ सिर्फ ऑरेंज कैप ही नहीं इस लिस्ट में सबको किया पीछे…

BJP को कहा जुमला पार्टी

Bhawanipur Mamata Banerjee ​TMC : जन संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को जुमला पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार झूठ फैलाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि ममता दीदी दुर्गा पूजा और लक्ष्मी पूजा नहीं होने देती.दीदी ने कहा कि उन्होंने सरकार बनाने के बाद से लगातार झूठ ही बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पूरा जोर लगा देंगे कि किसी भी तरह दीदी को सीएम पद से हटाया जाए. लेकिन मुझे पता है कि भवानीपुर के लोग ऐसा नहीं चाहते और ना ऐसा होने देंगे. इसे भी पढ़ें- भारत कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में 8वें स्थान पर, 24 घंटे में मिले 31 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव, 282 मरीजों की मौत
Published

और पढ़ें