ताजा पोस्ट

ममता बनर्जी ने बंगाल के राज्यपाल को किया ट्वीटर पर ब्लॉक, कारण भी बताया...

ByNI Desk,
Share
ममता बनर्जी ने बंगाल के राज्यपाल को किया ट्वीटर पर ब्लॉक, कारण भी बताया...
कोलकाता | Mamta Banerjee Jagdeep Dhankhar : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हुए अब खाते समय बीत गया है. इसके बाद भी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच सबकुछ सामान्य नहीं हो सका है. ताजा जानकारी के अनुसार सीएम ममता ने राज्यपाल धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. इतना ही नहीं सीएम ममता बनर्जी ने इस पर बयान भी दिया और कहा है कि वह बंगाल के गवर्नर के ट्वीट से परेशान हो गई थी जिसके बाद उन्हें ब्लॉक कर दिया. ममता दीदी ने गवर्नर धनखड़ पर कई गंभीर आरोप भी लगा दिये.

ममता दीदी ने बताया यह कारण

Mamta Banerjee Jagdeep Dhankhar : ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपने ट्वीट से लगातार परेशान कर रहे थे. दीदी ने कहा कि वह चीफ सेक्रेटरी और पुलिस महानिदेशक तक को धमकी दे रहे थे इसलिए मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा. ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उक्त जानकारी दी और कहा कि मैंने इस विषय में राज्यपाल और प्रधानमंत्री दोनों को कई बार पत्र लिखें लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. दीदी ने कहा कि राज्यपाल ने कई फाइलें अटका रखी है जिसके कारण राज्य का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है ऐसे में अब हम क्या करें हमें खुद समझ नहीं आ रहा. इसे भी पढ़ें-दिवाली में आएंगे ‘राम’, अक्षय कुमार ने Video शेयर कर बताया…  फोन टैपिंग का भी लगाया आरोप Mamta Banerjee Jagdeep Dhankhar : ममता बनर्जी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर फोन टैपिंग कराने का भी आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से बार-बार अनुरोध करने के बाद भी राज्यपाल क्यों नहीं हटाया गया. ममता दीदी ने कहा कि पेगासस गवर्नर हाउस से भाग रहा है वह फोन टैप कर रहे हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान भी दोनों के बीच की तकरार साथ देखने को मिली थी. दोनों के बीच की टकरार की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थी. इसे भी पढ़ें-भारत को हुआ बड़ा फायदा, वेस्टइंडीज टीम से सबसे बड़ा खिलाड़ी बाहर
Published

और पढ़ें