ताजा पोस्ट

पश्चिम बंगाल में बार-बार ममता बनर्जी का ‘खेला होबे’... अब 108 में से 103 नगर पालिकाओं पर कब्जा

ByNI Political,
Share
पश्चिम बंगाल में बार-बार ममता बनर्जी का ‘खेला होबे’... अब 108 में से 103 नगर पालिकाओं पर कब्जा
कोलकाता | West Bengal Municipalities Election : पश्चिम बंगाल में बार-बार ममता बनर्जी का ‘खेला होबे’... पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आज निकाय चुनावों में भी अपना खेला दिखाते हुए सभी पार्टियों को धराशाही कर दिया और 108 नगरपालिकाओं में से 102 पर कब्जा जमा लिया है। पश्चिम बंगाल में ममता दीदी का खेला लगातार जारी है और कोई भी पार्टी इस खेला.. का तोड़ नहीं निकाल पाई है। विधानसभा चुनाव से शुरू हुआ ममता दीदी का विजयी सफर लगातार हर चुनावों में अपनी जीत निश्चित करता जा रहा है। बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने तृणमल कांग्रेस की 108 नगरपालिकाओं में से 102 पर कब्जा पर पुष्टि कर दी है। ये भी पढ़ें:- रूस की दुनिया को खुली चेतावनी, अगर बीच में आया दूसरा देश, इस्तेमाल होंगे परमाणु हथियार! mamta banerjee भाजपा-कांग्रेस का सूपड़ा साफ इन चुनावों में भाजपा अपने नंदीग्राम के विधायक सुवेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी नगर पालिका को भी नहीं जीत पाई है। आपको बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतकर पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल के रूप में दंभ भरने वाली भाजपा एक भी नगर निकाय सीट जीतने में असफल रही। कांग्रेस भी एक भी नगर निकाय नहीं जीत सकी, हालांकि इन दोनों पार्टियों ने कुछ शहरों के कुछ वार्डों में जीत हासिल की है। लेकिन, राजनीति में प्रवेश करने वाली नई हमरो पार्टी ने टीएमसी और भाजपा को भी पीछे छोड़ते हुए दार्जिलिंग नगर पालिका पर कब्जा जमा लिया है। ये भी पढ़ें:- Asaram Virel Video : अपने चिर-परिचित अंदाज में कूदते दिखे आसाराम, देखें Video… दीदी ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा-कुछ ऐसा भी West Bengal Municipalities Election :  टीएमसी की जीत से खुश पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने निकाय चुनावों में तृणमूल पार्टी को भारी बहुमत मिलने के बाद लोगों को धन्यवाद दिया साथ ही जीतने वाले उम्मीदवारों और समर्थकों से विनम्रता के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, विजय को विनम्रता से स्वीकार करें। आइए हम एक साथ राज्य की शांति, समृद्धि और विकास के लिए काम करें, जय बांग्ला!
Published

और पढ़ें