nayaindia Meghalaya-Nagaland Assembly Elections: मेघालय-नगालैंड में ......
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया| Meghalaya-Nagaland Assembly Elections: मेघालय-नगालैंड में ......

मेघालय-नगालैंड में विधानसभा चुनाव संपन्न, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

नई दिल्ली | Meghalaya-Nagaland Assembly Elections: देश के पूर्वाेत्तर के राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव 2023 शाम 4 बजे संपन्न हो गए हैं। जिसके बाद कई दिग्गज नेताओं का राजनीतिक भविष्य भी ईवीएम मशीन में बंद हो गया है। अब 2 मार्च को इन सभी उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा। बता दें कि, 16 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान हुए थे।

मेघालय और नगालैंड में सोमवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के के लिए लोगों की लंबी लाइनें देखी गईं। शाम 5 बजे तक ईसीआई ऐप के अनुसार, नगालैंड विधानसभा चुनाव में 81.94 प्रतिशत जबकि मेघालय में 74.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोनों ही राज्यों में 60 सीटों की जगह 59-59 सीटों पर हुई वोटिंग
Meghalaya-Nagaland Assembly Elections: आपको बता दें कि, मेघालय और नगालैंड में 59-59 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। हालांकि, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं लेकिन नागालैंड के जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भाजपा के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं, जबकि, मेघालय में सोहियोंग विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों में से एक के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया। राज्य के पूर्व गृह मंत्री और एचडीआर लिंगदोह सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया था।

Meghalaya-Nagaland Assembly Elections: शांतीपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने मेघालय में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 119 कंपनियां तैनात की थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 640 मतदान केंद्रों को ’असुरक्षित, 323 को ’संकटग्रस्त’ और 84 को असुरक्षित और संकटग्रस्त दोनों ही चिन्हित किया गया। राज्य में एनएनपी, बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + twenty =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
किसको हराने के लिए लड़ेगा विपक्ष?
किसको हराने के लिए लड़ेगा विपक्ष?