रियल पालिटिक्स

मोदी जी 'मेक इन इंडिया'का शेर तो हो गया ढेर, नारा नहीं काम दीजिए...

Share
मोदी जी 'मेक इन इंडिया'का शेर तो हो गया ढेर, नारा नहीं काम दीजिए...
नई दिल्ली। PM Modi Textile Industry :  भारत में 2015 के बाद से लगातार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (manufacturing sector ) का योगदान देश के कुल जीडीपी में 15% से ज्यादा था. 7 सालों के बाद की स्थिति यह हो गई है कि यह प्रतिशत घटकर 13 तक पहुंच गया है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति, नोटबंदी और जीएसटी. कुछ सालों पहले प्रधानमंत्री मोदी ( Pm modi )  ने बड़े जोर शोर से मेक इन इंडिया का नारा दिया था. लेकिन यह नारा ढेर होता हुआ दिखाई दे रहा है. भारत में लोगों को कृषि के बाद सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला सेक्टर टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज है. लेकिन जीएसटी (GST) और नोटबंदी (demonetisation) के बाद टैक्सटाइल इंडस्ट्री का जो हाल है वह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है. भारत का टेक्सटाइल उद्योग भारत की जीडीपी में 5% का योगदान रहता है जो दूसरे किसी भी सेक्टर से कहीं ज्यादा है. आम बोलचाल की भाषा में बात करें तो देश के 21% लोगों के घर में चूल्हा जलाने का काम टेक्सटाइल इंडस्ट्री ही करती है. PM Modi Textile Industry : 

कपास सबसे ज्यादा भारत में,लेकिन सारा निर्यात..

PM Modi Textile Industry :  बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा कपास की खेती भारत में ही होती है. इसके बावजूद भारत अपने किसानों द्वारा उगाए गए सारे कपास को चीन और बांग्लादेश को एक्सपोर्ट कर देता है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बांग्लादेश के बाद का पास आयात करने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश भारत ही है. अगर आप 2 साल पीछे जाएं तो 2019 में भारत की बड़ी टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज ने साथ आकर बड़े अखबारों में विज्ञापन दिया था. विज्ञापन का सबसे किस प्रकार था कि भारत का कपड़ा उद्योग बड़े संकट से गुजर रहा है जिसके कारण लोग बेरोजगार हो रहे हैं. PM Modi Textile Industry : 

नोटबंदी और जीएसटी का पड़ा फर्क

Textile industry में कई दशक जिताने वाले व्यापारी ने बताया कि जीएसटी और नोटबंदी के बाद कपड़ा उद्योग की स्थिति काफी खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि भारत के कपड़ा व्यापारी चाहकर भी अपने कपड़ों को विदेशों में एक्सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. इसके पीछे का कारण है कि कच्चे माल को जीएसटी लगने के बाद शेष की लागत काफी बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर की बिक्री में कम से कम 30 से 35% की कमी आ गई. उन्होंने बताया कि भारत में तैयार कपड़ों की लागत लगातार बढ़ती जा रही है इस कारण भारत अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात की प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गया है. इसे भी पढ़ें - अचानक अस्पताल के बाहर फोटो के बहाने फैन ने जैस्मिन भसीन को कर लिया KISS, वीडियो हुआ वायरल

बांग्लादेश निकला हमसे आगे

PM Modi Textile Industry :  हमारे सामने बनने वाला बांग्लादेश अब हमसे कपड़ों के उद्योग में कहीं आगे निकल गया है. कल तक जिस टेक्सटाइल इंडस्ट्री में भारत का एक क्षत्र राज्य में हुआ करता था आज वहां बांग्लादेश में अपनी जगह बना ली है. बांग्लादेश को आगे बढ़ाने में चीन का भी काफी हाथ रहा है. चुकी चीन को बांग्लादेश कम पैसों में कपास देता है और बांग्लादेश में श्रमिकों का मानदेय अभी काफी कम है. इसलिए चीन जहां अपने कपड़े तैयार कर विश्व भर खासकर एशिया में सप्लाई कर रहा है. इसे भी पढ़ें- स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए भारत की पहली इन-फ्लाइट एयरपोर्ट कैब बुकिंग सुविधा की घोषणा की
Published

और पढ़ें