ताजा पोस्ट

BJP सांसदों से खफा हुए PM मोदी, संसद में मौजूद नहीं होने उठाया ये बड़ा कदम, जानिए....

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
BJP सांसदों से खफा हुए PM मोदी, संसद में मौजूद नहीं होने उठाया ये बड़ा कदम, जानिए....
PM modi on BJP MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संसद (Parliament) से गायब रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसदों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसको लेकर लिस्ट भी मांगी है। पीएम मोदी ने सोमवार को 'अधिकरण सुधार विधेयक, 2021' को राज्यसभा में पारित किए जाने के वक्त बीजेपी के ज्यादातर सांसदों के अनुपस्थित रहने को लेकर मंगलवार को नाराजगी जाहिर की है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में इस पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री ने उन सांसदों की सूची मंगवाई है जो कल, विधेयक के पारित होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे। इसे भी पढ़े-  आँखो में आँख प्यार भरे जज्बात, कियारा और सिद्धार्थ का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल – देखें… PM modi on BJP MP : राज्यसभा में सोमवार को संक्षिप्त चर्चा के बाद विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच 'अधिकरण सुधार विधेयक, 2021' को मंजूरी दे दी गई। इस विधेयक में चलचित्र कानून, सीमा शुल्क कानून, व्यापार चिन्ह कानून सहित कई कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है। विपक्ष ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा और बाद में उस पर मतविभाजन की मांग की। हालांकि मतविभाजन में सदन ने 44 के मुकाबले 79 मतों से विपक्ष के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। आपको बता दें कि राज्यसभा में वर्तमान में भाजपा के कुल 94 सदस्य हैं। पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों को दिए 3 टास्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों से तीन मुद्दों पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने के लिए कहा है। उनमें कुपोषण उन्मूलन, अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में खेल और खेलों को प्रोत्साहित करने और आयुष्मान भारत योजना के तहत 'गोल्डन कार्ड' के बारे में जागरूकता पैदा करना शामिल है। सूत्र ने कहा है कि पीएम ने पार्टी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सांसदों को कुपोषण उन्मूलन का मुद्दा उठाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से सामाजिक योजनाओं को जमीन पर लागू किया जाए। इसे भी पढ़े-  Mouni Roy ने साड़ी के बाद अब दिखाया अपना दूसरा हाॅट लुक, फैंस के दिल की बढ़ी धड़कनें
Published

और पढ़ें