ताजा पोस्ट

MP के CM शिवराज सिंह फिर से कोरोना पाॅजिटिव, आइसोलेट होने के बाद कहा- अब सभी कार्यक्रम होंगे वर्चुअल

ByNI Desk,
Share
MP के CM शिवराज सिंह फिर से कोरोना पाॅजिटिव, आइसोलेट होने के बाद कहा- अब सभी कार्यक्रम होंगे वर्चुअल
भोपाल | Shivraj Singh Corona Positive: देश में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म हो चुकी है। लेकिन अभी भी देश में 28 हजार के करीब रोज नए केस सामने आ रहे हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के केस घटे हैं लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में अब उन लोगों की चिंता भी बढ़ गई है जो लोग इन दिनों सीएम के संपर्क में रहे हैं। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में REET परीक्षा को लेकर जोरदार हंगामा, पुलिस ने की वॉटर कैनन से पानी की बौछार, पूनियां समेत कई कार्यकर्ता चोटिल increased dearness allowance shivraj सभी कार्यक्रम अब होंगे वर्चुअल राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडिल से ये जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और उन्हें हल्का बुखार है। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। ऐसे में अगले सभी कार्यक्रम अब वर्चुअल तरीके से होंगे। ये भी पढ़ें:- भारत में कोरोना से बड़ी राहत! 5 लाख से नीचे आए एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले सिर्फ 27 हजार नए संक्रमित पहली लहर में भी हुए थे संक्रमित आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं। इससे पहले वे जुलाई 2020 में कोरोना की पहली लहर में कोविड 19 पाॅजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इस दौरान 12 दिन तक सीएम का अस्पताल में इलाज चला था। ये भी पढ़ें:- बिहार में चंपारण सत्याग्रह प्रक्षेपण स्थल के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई देश में पिछले 24 घंटे में 27 हजार 409 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं और 347 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि सोमवार को कोरोना के 34 हजार 113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की मौत हुई थी। देशभर में बीते दिन 82 हजार कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से कम होकर 4 लाख 23 हजार 127 रह गई है।
Published

और पढ़ें