ताजा पोस्ट

सांसद स्वामी बोले- कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए विशेष बल का होना चाहिए गठन...

ByNI Desk,
Share
सांसद स्वामी बोले- कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए विशेष बल का होना चाहिए गठन...
श्रीनगर | Subramanyam Swami Kahmiri Pandit : 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर देशभर में कश्मीरी पंडितों को लेकर एक अलग ही माहौल बन गया है. सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक सिर्फ इसी बात की चर्चा हो रही है. इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस और भाजपा लगातार इस मामले को लेकर आमने-सामने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिये पूर्व सैनिकों के एक विशेष बल का गठन किया जाना चाहिये ताकि वे बिना किसी डर के घाटी में जाकर रह सकें. [caption id="attachment_258731" align="alignnone" width="500"]Subramanyam Swami Kahmiri Pandit : Image Source : Hindustan Times[/caption]

स्थिति अच्छी होने पर ही वापसी संभव

Subramanyam Swami Kahmiri Pandit : स्वामी ने ‘जम्मू-कश्मीर पीस फोरम’ की ओर से आयोजित 'नवरेह मिलन' कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि कश्मीरी पंडित 1990 के दशक में एक भयानक अनुभव से गुजरे हैं. वे लौटने के बाद वैसी स्थिति का सामना नहीं कर सकते. भाजपा नेता ने कहा कि इसलिए, हम उन्हें केवल तभी लौटने के लिए कह सकते हैं जब स्थिति अच्छी हो. मेरा सुझाव है कि एक लाख सैनिक, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्हें उनके परिवार के साथ पांच साल तक कश्मीर में रहने के लिए कहा जाए. इसके लिए उन्हें वेतन आदि दिया जाए. इसे भी पढें- AAP अब कर रहा है BJP के ‘गढ़ में घर’ बनाने की तैयारी…

विशेष सुरक्षा बल की होनी चाहिए तैनाती

Subramanyam Swami Kahmiri Pandit : सांसद ने कहा कि जब कश्मीरी पंडित लौटें, तो उनकी सुरक्षा के लिए एक विशेष बल होना चाहिये. उन्होंने (पंडितों ने) एक नरसंहार का सामना किया है और हालात ऐसे नहीं होने चाहिये कि उन्हें फिर से इसका सामना करना पड़े. हालांकि केंद्र सरकार द्वारा अब तक पंडितों को बसाने के लिए अब तक कोई खास काम नहीं किया गया है जिस कारण पंडितों भी असंतोष है.. इसे भी पढें-IPL में सट्टेबाजी का भंडाफोड़, इंदौर क्राइम ब्रांच को मिला सट्टेबाजी का हिसाब, दुबई तक जुड़े तार
Published

और पढ़ें