ताजा पोस्ट

Narendra Giri Death Updates : महंत के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ पूरा, कई बातें आई सामने, अब भू-समाधि की तैयारी

Byदिनेश सैनी,
Share
Narendra Giri Death Updates : महंत के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ पूरा, कई बातें आई सामने, अब भू-समाधि की तैयारी
प्रयागराज | Narendra Giri Death Updates : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) को आज भू-समाधि दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम (postmortem) पूरा हो चुका है। पांच डॉक्टरों की टीम ने महंत के शव का पोस्टमार्टम किया। हाई प्रोफाइल मामले के मध्यनजर पोस्टमार्टम करने वाले सभी डॉक्टरों का नाम भी गुप्त रखा गया है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में भी खुलासा नहीं किया गया है और रिपोर्ट मौके पर ही सील कर दी गई है। पुलिस एंबुलेंस से महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। mahant narendra giri death ये भी पढ़ें :-  प्रधानमंत्री मोदी आज जा रहे America की यात्रा पर, Joe Biden से होगी पहली मुलाकात, जानें यात्रा का पूरा कार्यक्रम महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में साधु संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। Mahant Narendra Giri death ये भी पढ़ें :- देश में आज फिर बढ़े Corona के नए केस और मौतें, 24 घंटे में मिले 27 हजार Positives और 383 मरीजों की मौत प्रयागराज में आज स्कूल बंद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद 22 सितंबर को उनके भू-समाधि में आने वाले लोगों की भारी भीड़ के मद्देनज़र प्रयागराज में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षा बोर्डों के विद्यालय एवं समस्त कोचिंग संस्थान को बंद रखा गया है। Narendra Giri Death Updates : महंत का पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद अब उन्हें भू-समाधी देने की प्रक्रिया तेज हो गई है। महंत नरेंद्र गिरि को उनकी इच्छा के अनुसार, मठ बाघंबरी गद्दी में ही भू-समाधी दी जाएगी। महंत ने अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र भी किया था कि उन्हें उनके गुरु की समाधि के पास ही समाधि दी जाए। जिसके बाद महंत को बाघंबरी मठ में ही भू-समाधी दी जाएगी। ये भी पढ़ें :- Mahant Narendra Giri की मौत का राज खोलेंगे मोबाइल से मिले Video, जांच के लिए SIT का गठन
Tags :
Published

और पढ़ें