ताजा पोस्ट

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया नक्सली, सामान भी बरामद

ByNI Desk,
Share
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया नक्सली, सामान भी बरामद
सुकमा | Naxalite Killed in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के तिम्मापुरम इलाके मे सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। जिसके बाद मौके से नक्सली का शव भी बरामद कर लिया गया है। इलाके में सुरक्षाकर्मियों का अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि, सुरक्षाकर्मियों का नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। एक हफ्ते पहले ही छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दो मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें से एक नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनामी भी घोषित था। ये भी पढ़ें:- देश में नए केस हुए कम, मौतें बढ़ी, 24 घंटे में 893 लोगों की कोरोना ने ली जान, मिले 2.34 लाख नए मामले अभी नहीं हुई पहचान Naxalite Killed in Sukma:  इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम के वन क्षेत्र में डीआरजी और कोबरा 201 बीएन के संयुक्त अभियान में एक नक्सली को मार गिराया है। हालांकि, अभी तक मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल से नक्सलियों का सामान भी बरामद हुआ है। ये भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की, इलाके में सनसनी अभी भी जारी है फायरिंग Naxalite Killed in Sukma:  जानकारी में सामने आया है कि, इलाके में अभी भी फायरिंग की आवाजे सुनाई दे रही है। ऐसे में वहां अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया जाएगा। इस मुठभेड़ में किसी भी सुरक्षाकर्मी को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। ये भी पढ़ें:- सपा मुखिया मुलायम सिंह के समधी ने BJP की ओर से भरा नामांकन, कहा- SP आगे जाकर होगी क्रिमिनल पार्टी ये भी पढ़ें:- अमृतसर पूर्व से ‘सिद्धू’ ने भरी हुंकार! नामांकन के बाद कहा- जिनकी सोच ऐसी वो क्या कराएंगे पंजाब का विकास
Published

और पढ़ें