ताजा पोस्ट

ED द्वारा देशमुख की गिरफ्तारी पर आया NCP नेता नवाब मलिक का रिएकशन, कहा-राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई ...

Share
ED द्वारा देशमुख की गिरफ्तारी पर आया NCP नेता नवाब मलिक का रिएकशन, कहा-राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई ...
मुंबई | Maharastra ED Nawab Malik : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने एक बार फिर से केंद्रीय एंजेंसी के काम करने पर सवाल उठाए हैं. इस बार उन्होंने ED की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित कदम बताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार के नेताओं की छवि खराब करना चाहती है इसलिए ऐसे कदम उठा रही है. केंद्र पर निशाना साधते हुए, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर नेताओं को डराना बंद किया जाना चाहिए. Maharastra ED Nawab Malik :

हमारे नेताओं को डराने के लिए हो रही है कार्रवाई

Maharastra ED Nawab Malik : नवाब मलिक ने कहा कि देशमुख की गिरफ्तारी की समूची कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. यह महा विकास आघाड़ी (शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन) के नेताओं को डराने के मकसद से की गई. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य पुलिस प्रतिष्ठान में कथित वसूली गिरोह से जुड़े धनशोधन के एक मामले में करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद देशमुख को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था. मलिक ने कहा कि कानून अपना कार्य करेगा. अगर आप लोगों को फंसाएंगे तो सच तो किसी न किसी दिन सामने आ ही जाएगा. इसे भी पढें-Punjab के सीएम ‘चन्नी’ ने ठुकराई ‘सिद्धू’ की मांग, एडवोकेट जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा किया नामंजूर

परमबीर सिंह का रुख साफ करना चाहिए

Maharastra ED Nawab Malik : नवाब मलिक ने कहा कि केंद्र को मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के मामले में रुख साफ करना चाहिए. क्योंकि उन्होंने ही देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. सिंह लापता हैं और दो अलग-अलग मामलों में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हैं. पूर्व में, गठबंधन (MVA) नेताओं ने सिंह के लापता होने के पीछे केंद्र का हाथ होने का आरोप लगाया था. इसे भी पढें-World Cup के बाद T20 ही नहीं Virat Kohli कोे One day की कप्तानी से भी धोना पड़ेगा हाथ…
Published

और पढ़ें