रियल पालिटिक्स

नाम बदलने पर शुरू हुई राजनीति : ये भी सच है कि 600 से ज्यादा योजनाएं अभी भी नेहरू-गांधी परिवार के नाम...

Share
नाम बदलने पर शुरू हुई राजनीति : ये भी सच है कि 600 से ज्यादा योजनाएं अभी भी नेहरू-गांधी परिवार के नाम...
नई दिल्ली | Politics on changing the name of Khel Ratna : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद पुरस्कार करने की घोषणा कर दी गई. सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री के इस एक्शन पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया में योजनाओं के नाम पर होने वाली राजनीति चर्चाओं में आ गई है. कुछ लोग प्रधानमंत्री की खिंचाई कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस फैसले का खुले दिल से स्वागत करते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि अभी भी भारत में नेहरू गांधी परिवार के नाम पर सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है. जानकारी के अनुसार अभी भी भारत में 600 सरकारी योजनाएं हैं जो जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर है. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इनमें से कई योजनाओं के नाम में परिवर्तन किए जा चुके हैं.

भाजपा ने बदले हैं कई योजनाओं के नाम

Politics on changing the name of Khel Ratna : नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद संभालते हैं इस मुद्दे को उठाया था. कांग्रेस भी इस बात का भाजपा पर आरोप लगाती रही है कि जानबूझकर सरकारी योजनाओं का नाम बदल रही है. कांग्रेस के ये आरोप काफी हद तक सही भी है. केंद्र सरकार ने राजीव आवास योजना का नाम बदल कर सरदार पटेल नेशनल मिशन फॉर अर्बन हाउसिंग कर दिया था. इसके साथ ही इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कर दिया था. इसी तरह राजीव ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना कर दिया गया था. इसी तरह के योजनाओं के नामों में केंद्र सरकार लगातार परिवर्तन करती है.

अभी भी सैकड़ों योजनाओं में चल रहा है नाम

Politics on changing the name of Khel Ratna : बता दें कि 8 सालों से केंद्र की सत्ता से बाहर रहने के बाद भी नेहरू गांधी परिवार के नामों की ये योजनाएं चल रही है. इनकी संख्या अभी भी सैकड़ों में है. ऐसे में भाजपा पर यह आरोप लगाने की वे जानबूझकर नेहरू गांधी परिवार के नाम से जुड़ी योजनाओं के नाम बदलती है पूरी तरह सही नहीं है. हां इतना जरूर है कि धीरे-धीरे भाजपा इन नामों को बदलने का प्रयास करती है. इसी संबंध में मशहूर लेखक आनंद रंगनाथन ने ट्वीट कर कहा कि अभी भी राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के नाम पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसे भी पढ़ें - भिंड में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक दर्जन से ज्यादा लोग आपत्तिजनक हालत में मिले

दिग्विजय सिंह ने भी कसा तंज

कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगा था कि वे इसे भी अपने नाम कर देंगे. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया था. तो हमें तो उम्मीद थी कि वे इसका नाम भी नरेंद्र मोदी के नाम से करेंगे. इसे भी पढें- एक शादी में मिल गई भागी हुई पत्नी, सिलबट्टे से पीटकर की हत्या फिर खुद…
Published

और पढ़ें