nayaindia Indian Army rescues 500 stranded tourists from landslide-hit Sikkim सेना ने भूस्खलन प्रभावित सिक्किम से फंसे 54 बच्चों समेत 500 पर्यटकों को बचाया
सर्वजन पेंशन योजना
देश

सेना ने भूस्खलन प्रभावित सिक्किम से फंसे 54 बच्चों समेत 500 पर्यटकों को बचाया

ByNI Desk,
Share

गंगटोक। भारतीय सेना ने सिक्किम में मूसलाधार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन और सड़कें बाधित होने की वजह से फंसे 54 बच्चों समेत 500 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया। एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में शुक्रवार को भारी बारिश हुई तथा लाचुंग और लाचेन घाटी की यात्रा कर रहे लगभग 500 पर्यटक भूस्खलन व सड़कें बाधित होने के कारण चुंगथांग में फंस गए।

रक्षा अधिकारी ने बताया, एसडीएम (उपमंडलीय मजिस्ट्रेट) चुंगथांग के अनुरोध पर भारतीय सेना (Indian Army) की त्रिशक्ति कोर के जवानों ने बचाव अभियान चलाया और फंसे हुए पर्यटकों (tourists) को सुरक्षित निकाल लिया। उन्होंने कहा, फंसे हुए पर्यटकों में 216 पुरुष, 113 महिलाएं और 54 बच्चे शामिल थे और उन्हें तीन अलग-अलग सैन्य शिविरों में ले जाया गया है। उन्हें गर्म भोजन और गर्म कपड़े मुहैया कराए गए हैं।

अधिकारी के मुताबिक, सैनिकों ने पर्यटकों के ठहरने और रात में उनके आराम के लिए अपने बैरकों को खाली कर दिया। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच के लिए तीन चिकित्सकीय दलों का गठन किया गया है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + nineteen =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें