श्रीनगर | NIA Raid: पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ साजिश रचने के मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) आज एक्शन मोड पर है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में करीब डेढ जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, एनआईए की टीम जम्मू और श्रीनगर में दोनों ही जगहों पर छापेमारी की गई है।
ये भी पढ़ें:- नए राज्यों में भाजपा के विस्तार की चुनौती
जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर में भी की गई थी छापेमारी
NIA Raid: बता दें कि, एनआईए की ये कार्रवाई पिछले कई महीनों से लगातार जारी है। इससे पहले भी एनआईए ने अक्टूबर महीने में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में छापेमारी की थी। तब जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा, राजौरी, पुंछ, बडगाम, शोपियां समेत कई ठिकानों पर रेड डाली गई थी। जम्मू कश्मीर में अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट की संदिग्ध गतिविधियों और टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें:- ठंड का असर! दिल्ली में विंटर वेकेशन की घोषणा, अब इस तारीख से स्कूलों में रहेगा अवकाश
हरियाणा के सिरसा में भी दो दिन पहले पड़ी थी रेड
NIA Raid: आपको बता दें कि, इससे पहले एनआईए की टीम ने 21 दिसंबर को ही हरियाणा के सिरसा में भी रेड डाली थी। इस कार्रवाई के पीछे का कारण भारत और विदेशों में मौजूद आतंकवादियों, गैंगस्टरों और हथियारों की सप्लाई करने वाले बदमाशों के बीच होने वाले संपर्काें को लेकर था।
ये भी पढ़ें:- नमाज के वक्त काबुल की मस्जिद में ब्लास्ट, कईयों के मारे जाने की खबर