ताजा पोस्ट

पहली हाइड्रोजन कार में बैठकर नितिन गडकरी पहुंचे संसद, जानें Green Hydrogen Car की खास विशेषताएं

ByNI Desk,
Share
पहली हाइड्रोजन कार में बैठकर नितिन गडकरी पहुंचे संसद, जानें Green Hydrogen Car की खास विशेषताएं
नई दिल्ली | Hydrogen Car: देश में प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें आम जनता को लगातार जोरदार झटका दे रही है। ऐसे में आम आदमी अब पेट्रोल-डीजल के विकल्प के रूप में दूसरे संसाधनों की तलाश में जुटा हुआ है। इस विकल्प के रूप सीएनजी लोगों के लिए सहारा बनी लेकिन इसके दाम भी लगातार बढ़ोतरी पर आ गए हैं। ऐसे में अब देश में हाइड्रोजन कार भी लोगों के लिए नए विकल्प के रूप में सामने आई है। खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोजन कार में बैठकर संसद भवन पहुंचे हैं। ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल के दाम खाली कर रहे जनता की जेब, आज भी आया भारी उछाल, जानें ताजा भाव देशवासियों के सामने प्रस्तुत हुई हाइड्रोजन कार Hydrogen Car:  अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ते तेल के दामों के चलते सरकार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम पर अंकुश लगाने पर समर्थता व्यक्त कर रही है, लेकिन विकल्प के लिए दूसरे उपायों पर जोर दे रही है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को हाइड्रोजन कार देशवासियों के सामने प्रस्तुत की है। इस दौरान गडकरी ने कहा कि, यह कार पायलट प्रोजेक्ट है। देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अब ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन देश में किया जाएगा। ये भी पढ़ें:- सीएम योगी ने बाबर की मां से फोन पर कहा- मैं भी आपके बेटे जैसा, आरोपी बख्शा नहीं जाएगा भारत करेगा ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, इस प्रोजेक्ट को देश में शुरू करने से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सरकार ने इसके लिए 3000 करोड़ रुपये का मिशन तय किया है। जहां भी कोयला इस्तेमाल हो रहा है, वहां ग्रीन हाइड्रोजन इस्तेमाल की जा सकेगी। भारत ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात भी करेगा। ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में पैरामिलिट्री फोर्स पर आतंकी हमला, कई घायल, तीन आत्मघाती हमलावर मार गिराए हाइड्रोजन कार (Hydrogen Car) में ये सब होगा खास - टंकी फुल होने के बाद 650 किलोमीटर चलेगी हाइड्रोजन कार। - 2 रुपए प्रति किलोमीटर का आएगा खर्च। - मात्र 5 मिनट में भरा जा सकता है फ्यूंल - इस कार का जापानी नाम मेराई है। - भारत में जल्द लगाए जाएंगे हाइड्रोजन कार के लिए फिलिंग स्टेशन।
Published

और पढ़ें