इंडिया ख़बर

उमर अब्दुल्ला से ED ने की पूछताछ, पार्टी बोली रमजान में भी...

ByNI Desk,
Share
उमर अब्दुल्ला से ED ने की पूछताछ, पार्टी बोली रमजान में भी...
नई दिल्ली | ED questioned Omar Abdullah : जम्मू कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से आज ED ने पूछताछ की. पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की निंदा करते हुए इसे गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि ये एक तरह से पूर्व मुख्यमंत्री का दुर्भावनापूर्ण अपमान है. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का निरंतर दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही है. बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली में अब्दुल्ला से करीब 12 साल पहले जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा एक इमारत की खरीद के संबंध में पूछताछ की है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि एक समय था जब चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा की जाती थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि ED द्वारा उनकी घोषणा की जाती है.

भाजपा का मछली फंसाने का अभियान

ED questioned Omar Abdullah : प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हाल के वर्षों में हमने देखा है कि जहां भी राज्य के चुनाव होने हैं, ED जैसी एजेंसियां आगे बढ़ती हैं और उन पार्टियों को निशाना बनाती हैं जो भाजपा को चुनौती देती हैं. उन्होंने कहा कि उनके उपाध्यक्ष को समन भी उसी क्रम में है. प्रवक्ता ने कहा कि हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस मछली फंसाने के अभियान से भाजपा को कोई ठोस परिणाम नहीं मिलेगा और जब भी आवश्यकता होगी लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस को जोरदार समर्थन देंगे. इसे भी पढें- भारतीय सेना में होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब सिर्फ 3 साल नौकरी करेंगे सैनिक, बदल जाएगी भर्ती की प्रक्रिया

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की बना ली आदत

ED questioned Omar Abdullah : पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना होने और दिल्ली में उनका प्राथमिक निवास नहीं होने के बाद भी अब्दुल्ला ने स्थगन या स्थान परिवर्तन की मांग नहीं की और नोटिस के अनुसार पेश हुए. पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने की आदत बना ली है. अब्दुल्ला से आज की पूछताछ उसी दिशा में एक और कदम था. उन्होंने कहा कि भाजपा का सार्थक विरोध करने वाले किसी भी राजनीतिक दल को बख्शा नहीं गया है. इसे भी पढें-बिहार में शराब पीकर पकड़े जाने पर ‘अंगूठा’ खोल देगा सब ‘पोल’, नहीं बच पाएंगे पुलिस से
Published

और पढ़ें