इंडिया ख़बर

OMG ! पहले मंदिर में भगवान के छुए पैर, फिर दानपेटी लेकर हो गया फरार...( Watch Video)

Share
OMG ! पहले मंदिर में भगवान के छुए पैर, फिर दानपेटी लेकर हो गया फरार...( Watch Video)
ठाणे | Social Media Virel Photo : अपराध की कई ऐसे मामले सामने आते हैं जो चौंकाने वाले होते हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के थाने से सामने आया है. यहां के एक मंदिर में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक चोर मंदिर में चोरी करने गया था लेकिन चोरी करने के पहले उसने भगवान की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़े फिर चरण स्पर्श किया और उसके बाद वहां रखी दान पेटी लेकर फरार हो गया. पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. मोबाइल निकालकर शुरू की फोटोग्राफी Social Media Virel Photo : वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले चोर मंदिर में आकर इधर-उधर घूम रहा है. इसके बाद उसने मोबाइल निकालकर फोटोग्राफी शुरू कर दी. इसके बाद चोर भगवान की प्रतिमा के पैर छुता है और वहां रखी दान पेटी लेकर जल्दी में फरार हो जाता है. पुलिस अब तक आरोपी की पहचान नहीं कर सकी है सीसीटीवी फुटेज में भी चेहरा साफ नहीं है. पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाके में पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. इसे भी पढ़ें -काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित 18वीं सदी की दुर्लभ मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, सीएम योगी ने पीएम मोदी को किया धन्यवाद

नहीं था मंदिर का पुजारी

Social Media Virel Photo : यह पूरा मामला थाने के खोपत बस डिपो का बताया जा रहा है. जब चोर मंदिर के अंदर घुसा तक वहां कोई नहीं था का पुजारी बाहर भक्तजनों से आरती के बारे में बात कर रहे थे. इस मौके का फायदा उठाकर चोर दान पेटी लेकर फरार हो गया. लेकिन चोर की सारी करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. अब सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं और चोर के प्रति हमदर्दी भी पेश कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जरूर चोर की कुछ मजबूरी रही होगी जो उसे ऐसा करना पड़ा. इसे भी पढ़ें-लिटिल अमाल – 10 साल के सीरियन शरणार्थी की कठपुतली
Published

और पढ़ें