ताजा पोस्ट

ED के समन पर बोले राउत- मेरी गर्दन भी काट दें तो मैं गुवाहाटी...

ByNI Desk,
Share
ED के समन पर बोले राउत- मेरी गर्दन भी काट दें तो मैं गुवाहाटी...
मुंबई | Maharashtra Politics Sanjay Raut : महाराष्ट्र में चल रहा सिय़ासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक लगातार बड़े घटनाक्रमों के कारण ये मामला देश में काफी चर्चाओं में रहा है. ऐसे में अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उन्हें जारी समन को साजिश बताया है. उन्होंने कहा है कि भले उनकी हत्या कर दी जाए, लेकिन वह महाराष्ट्र के बागी विधायकों की तरह गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि ED ने राउत को मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास से जुड़े कथित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है.

मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा...

Maharashtra Politics Sanjay Raut : यह समन ऐसे समय में जारी किया गया है, जब शिवसेना अपने ही विधायकों के एक धड़े की बगावत से जूझ रही है. ये विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. उनकी बगावत से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार का भविष्य सवालों के घेरे में आ गया है. राउत ने ट्वीट किया कि मुझे अभी-अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे नोटिस भेजा है. महाराष्ट्र में बड़े घटनाक्रम हो रहे हैं. हम सभी बालासाहेब के शिवसैनिक हैं. यह साजिश है. भले ही मेरा सिर धड़ से अलग कर दिया जाए, लेकिन मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा. इसे भी पढें- खतरों के खिलाड़ी 12 से बाहर हुई शिवांगी जोशी देखे उनका जबरदस्त रिएक्शन गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी Maharashtra Politics Sanjay Raut : शिवसेना प्रवक्ता ने यह ट्वीट मराठी भाषा में किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस को इसमें टैग किया. राउत ने ED को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी. वहीं, शिवसेना सांसद के विधायक भाई सुनील राउत ने दावा किया कि ED का समन उनके भाई को डराने के लिए है, क्योंकि वह भाजपा का विरोध कर रहे हैं. इसे भी पढें- रोहित शर्मा के उपलब्ध नहीं होने पर विराट कोहली को बनाया जाए कप्तान
Published

और पढ़ें