श्रीनगर | Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है। जबकि, एक दूसरी घटना में एक पुलिसकर्मी घायल लो गया है। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर में सेंट्रल कश्मीर के जूनीमार इलाके में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया जबकि, आतंकी मौके से भागने में सफल हो गया।
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका में अब इंधन संकट चरम पर, लोगों को संभालने के लिए पेट्रोल पंपों पर सेना की तैनाती..
सौरा मुठभेड़ में एसजीसीटी शहीद
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों के साथ सौरा में हुई मुठभेड़ में एसजीसीटी आमिर हसन शहीद हो गए हैं। उनके शहादत की जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा के रहने वाले आमिर हुसैन आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकवादी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस कांस्टेबल आमिर हसन लोन को श्रद्धांजलि दी गई। pic.twitter.com/WB3A9NAtTY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2022
ये भी पढ़ें:- ‘G 23’ के नेताओं को मनाने में लगी कांग्रेस, सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे कुछ नेता…
इधर पुलिसकर्मी गंभीर घायल
वहीं, एक और दूसरी आतंकी घटना के संबंध में जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च आॅपरेशन चलाया गया है।
ये भी पढ़ें:- 28 मार्च को प्रमोद सावंत लेंगे गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, इन मंत्रियों को मिल सकती है जगह
पुलिस को ख़बर मिली थी कि तीन आतंकवादी एक लाल रंग की गाड़ी में घूम रहे हैं। पुलिस उनका पीछा कर रही थी। इस दौरान एनकाउंटर हुआ उसमें एक आतंकी और एक जवान घायल हो गया। अस्पताल में जवान की मृत्यु हो गई। ये लश्कर-ए-तैयबा का ग्रुप था: कश्मीर के IGP विजय कुमार, श्रीनगर pic.twitter.com/t3qI4CPWdg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2022
प्रवासी लोगों पर कायराना हरकत लगातार जारी
आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर में आतंकियों की प्रवासी लोगों पर कायराना हरकत लगातार जारी है। आतंकी यहां रहने वाले प्रवासी लोगों को लगातार गोली का निशाना बना रहे हैं। दो दिन पहले बीते रविवार को भी पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक कारपेंटर का काम करने वाले प्रवासी मजदूर को गोली मार दी थी। आतंकियों ने सोमवार को भी दो लोगों को गोली का निशाना बनाया।