विदेश

Twitter का CEO भारतीय का बनना नहीं पचा पा रहा Pakistan, देखें कैसे दे रहा है Reaction...

ByNI Desk,
Share
Twitter का CEO भारतीय का बनना नहीं पचा पा रहा Pakistan, देखें कैसे दे रहा है Reaction...
नई दिल्ली | Twitter Parag Agarwal Pakistan : भारतीय मूल के पराग अग्रवाल टि्वटर के नए सीईओ बन गया है. इस खबर के सामने आने के बाद से देश में खुशी का माहौल है और कई दिग्गज अभिनेताओं और नेताओं ने इस पर खुशी जाहिर की है. अब इस मामले में पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आ रही है और वह भारतीयों की उपलब्धियों की तुलना करने में लगे हैं. उमर सैफ नाम के व्यक्ति ने स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक का एक ट्वीट शेयर किया है. स्पीड में उन्होंने लिखा है कि गूगल माइक्रोसॉफ्ट , एडोब, आईबीएम के भी सीईओ भारतीय मूल के हैं. भारत को अमेरिका देता है ज्यादा मौके Twitter Parag Agarwal Pakistan : इसके आगे उन्होंने कुछ और कंपनियों का नाम गिनाते हुए कहा कि साफ है कि अमेरिकी भारतीयों को ज्यादा मौका देते हैं. उमर ने लिखा कि जितने भी सीईओ है उनमें से ज्यादातर का जन्म भारत में ही हुआ है. मुझे भारत की सफलता देख कर खुशी हुई लेकिन इससे कुछ और भी समझ आता है. उमर ने कहा कि डियर पाकिस्तान यह वह जगह है जहां आप को भारत के साथ असल मुकाबला करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव के खिलाफ फेसबुक पोस्ट को लेकर मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ एफआईआर

ट्वीटर पर छा गए उमर

Twitter Parag Agarwal Pakistan : उमर का यह ट्वीट कई बार कई रिट्वीट किया जा चुका है. इसके माध्यम से उमर ने पराग अग्रवाल को बधाई तो दी है लेकिन साथ में अमेरिका के भारत को सपोर्ट करने का आरोप भी लगा दिया है. उमर ने थोड़ी देर बाद एक और ट्वीट करते हुए कहा कि मैं इस बात से भी कोई ज्यादा प्रभावित नहीं होगा कि आने वाले समय में फेसबुक का सीईओ कोई भारतीय बन जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे जरा भी हैरानी नहीं होगी कि यदि आने वाले समय में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की जगह कोई भारतीय ले ले. इसे भी पढ़ें- बुंदेलखंड की धरती से BJP पर गरजे Akhilesh Yadav, कहा- दिल्ली से कैंची आती है और लखनऊ में फीता कटता है
Published

और पढ़ें