ताजा पोस्ट

पुलिस वाले ने ही चुरा लिये थे थाने में लगी बुलेट के टायर , ऐसे पकड़ाया आरोपी SI

Share
पुलिस वाले ने ही चुरा लिये थे थाने में लगी बुलेट के टायर , ऐसे पकड़ाया आरोपी SI
पानीपत |  पुलिस को अक्सर चोर को पकड़ते हुए देखा जाता है. देश में कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसमें पुलिस वाले ही दोषी पाए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला Haryana के पानीपत से भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक SI ने अपने थाने के अंदर लगी बुलेट का टायर चुरा लिया. इस पूरे मामले का खुलासा का खुलासा तब हुआ जब थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने पुलिस उप अधीक्षक को की गई एक शिकायत में कहा कि पुलिसवाला जबकि गई बुलेट के दोनों टायर चुरा लिए गए हैं. जब भी शिकायत की जांच की गई तो पता चला कि टायर किसी और ने नहीं बल्कि किसी पुलिस लाइन में तैनात SI ने चुराई थी जिसका नाम फतेह सिंह बताया जा रहा है.

सख्ती से की गई पूछताछ तो स्वीकारा

जब आरोपी फतेह सिंह से सख्ती से पूछताछ की गई तो शुरू में तो उसने टालमटोल किया लेकिन बाद में अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. यहां यह बता दें कि जिस बुलेट के टायर चुराए गए थे कुछ बुलेट की पहले ही नीलामी कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार टायर को निकालने का काम देते हुए मैकेनिक से जब फतेह सिंह फोन पर बात कर रहा था तो वह भूल गया कि उसका फोन रिकॉर्ड किया जा रहा था. इसे भी पढ़ें-  योगी सरकार ने पंचायत चुनाव में जान गंवाने वालों के लिए खोला खजाना, मिलेंगे 30-30 लाख

शिकायत करने वाले SI की हुई तारीफ

इस पूरे मामले पर शिकायत करने वाले एसआई की खूब तारीफ की गई. बताया गया कि उसे जब इस बात की जानकारी नहीं है कि उसका ही साथी यह गलत काम कर रहा है तो उसने पहले तो उसे समझाया लेकिन जब वह नहीं माना तो उसके खिलाफ पुलिस उपाधीक्षक के सामने शिकायत कर दी. आरोप के सिद्ध होने के बाद आरोपी फतेह सिंह को निलंबित कर दिया गया है. (Haryana) इसे भी पढ़ें-  SC के सवाल पर केंद्र सरकार का दावा- 2021 तक व्यस्कों को लग जाएगी वैक्सीन
Published

और पढ़ें