इंडिया ख़बर

Bihar Govt बड़ा कदम उठाने की तैयारी में, 2 से अधिक बच्चे वालों के चुनाव लड़ने पर लग सकता है प्रतिबंध!

Share
Bihar Govt बड़ा कदम उठाने की तैयारी में, 2 से अधिक बच्चे वालों के चुनाव लड़ने पर लग सकता है प्रतिबंध!
पटना | बिहार में बढ़ती जनसंख्या को लेकर बिहार सरकार चिंतित नजर आ रही है। ऐसे में सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अब सख्त कदम उठाने जा रही है। बिहार सरकार 2 से अधिक बच्चे वालों के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं! ये भी पढ़ें:- Rajasthan में एक दिन में 7 Covid 19 मरीजों की मौत, सामने आए 76 नए केस इसके लिए पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) ने कमर कसते हुए त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के चुनाव के लिए ऐसा मसौदा तैयार करने में जुटा है कि, 2 से अधिक बच्चे वालों को चुनाव में खड़ा होने से अयोग्य घोषित कर सके। हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है और 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान भले ही यह प्रावधान लागू न किया जा सके, लेकिन अगले चुनाव से सरकार ने इस प्रावधान को लागू करने की ठान ली है। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया है कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चिंतित है और जनता को जागरूक करने के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों से दूसरा कोई बेहतर माध्यम नहीं हो सकता है। ऐसे में सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए ये संदेश पंचायत और ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है ताकि जनता जागरूक हो सके। ये भी पढ़ें:- गुलाबी नगरी Jaipur में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, ये सबकुछ होगा खास सरकार की गतिविधियों को देखते हुए पंचायती राज कानून 2006 में संशोधन होना लगभग तय हो गया है। सरकार कानून में संशोधन कर इस तरह का प्रावधान लागू करने के लिए एक साल का समय ले सकती है। हालांकि, बिहार में 2021 में होने जा रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में 2 या उससे अधिक बच्चे वाले पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं। इस बार के पंचायत चुनाव में यह प्रावधान लागू नहीं होगा, लेकिन पंचायती राज मंत्री के मुताबिक, जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
Tags :
Published

और पढ़ें