ताजा पोस्ट

Pinarayi Vijayan 20 मई को लेंगे केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ, वाममोर्चा को दूसरी बार जीत दिलाकर रचा है इतिहास

ByNI Desk,
Share
Pinarayi Vijayan 20 मई को लेंगे केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ, वाममोर्चा को दूसरी बार जीत दिलाकर रचा है इतिहास
नई दिल्ली। 20 मई को केरल में पिनरई विजयन ( Pinarayi Vijayan ) के नेतृत्व में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार का सेंट्रल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इस समारोह के बारे में विजयन ने बताया कि कोविड-19 नियमों ( COVID-19 Guideline ) का पालन करते हुए 20 मई को दिन के साढ़े तीन बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. पिनरई विजयन ने हाल ही में विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा को लगातार दूसरी बार जीत दिलाकर इतिहास रचा है. यह भी पढ़ेंः- CM Tirath singh Rawat के नाक के नीचे से अस्पताल प्रबंधन ने छिपाए 65 संक्रमित मौतों के आंकड़ें 500 मेहमान होंगे शामिल 20 मई को होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री समेत 21 मंत्रियों को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. पिनरई विजयन ने बताया कि, इस समारोह में 500 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 50,000 लोगों की बैठक वाले स्टेडियम में सभी मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि 140 नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा राज्य के 29 सांसद, न्यायपालिका एवं मीडिया प्रतिनिधियों को भी इस समारोह के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा. यह भी पढ़ेंः- बंगाल में फिर बवाल, गुस्से में ममता दीदी लाल : जमकर हुई पत्थरबाजी और तोड़फोड़ जान बचाकर भागे केंद्रीय बल के जवान एक आदेश के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर प्रवेश केवल पास धारक को ही जाने की अनुमति होगी तथा मंच पर एवं नीचे भी बैठने की व्यवस्था कोरोना नियमों के अनुसार होगी. इस आदेश के अनुसार, सभी को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन का अंतिम प्रमाणपत्र दिखाना जरूरी होगा, तभी उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.
Published

और पढ़ें