ताजा पोस्ट

जीत के बाद मनप्रीत सिंह को आया PM मोदी का कॉल, कहा- बहुत गजब काम किया पूरा देश नाच रहा है

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
जीत के बाद मनप्रीत सिंह को आया PM मोदी का कॉल, कहा- बहुत गजब काम किया पूरा देश नाच रहा है
Pm called Manpreet Singh : भारत के लिए आज बड़ा दिन है टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने एक ओर मेडल अपने नाम किया है। भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में कोई पदक जीता है। पूरा देश भारत देश भारत की इस जीत का जश्न मना रहा है और इसी उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरी हॉकी टीम को बधाई दी है। बधाई देने के लिए पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बात की। पीएम मोदी ने अपनी बातचीत में कैप्टन से कहा, "आपको बहुत बहुत बधाई, आपने बहुत गजब काम किया है। पूरा देश नाच रहा है।" पीएम मोदी ने अपनी बातचीत में मनप्रीत से कहा कि आपने इतिहास रच दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि आज मनप्रीत की आवाज उस दिन (जब भारत बेल्जियम) मैच हार गया था) की तुलना में तेज और साफ है। बता दें कि जब भारत बेल्जियम से हारा था, तब भी पीएम मोदी ने मनप्रीत से बात की थी। Pm called Manpreet Singh : Pm called Manpreet Singh : मोदी ने कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड से बात की और उल्लेखनीय उपलब्धि पर टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने असिस्टेंट कोच पीयूष दुबे से भी बात की. फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मनप्रीत से कहा कि पूरी टीम ने इतिहास रचा है. पीएम मोदी से बात करने के बाद मनप्रीत ने पूरे समय हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा, 'टोक्‍यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है। हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।' 41 साल बाद सच हुआ सपना भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। 41 साल बाद ही सही, लेकिन आखिरकार भारत का यह सपना सच हुआ. नीली जर्सी में अपने देश के लिए लड़ रहे खिलाड़ियों न पूर्ण लचीलापन, ताकत और जीत की भावना दिखाई। सात मिनट में किए 4 गोल भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर कांस्य पदक अपने नाम किया है. लेकिन इतिहास रचने वाली यह टीम एक समय पर 1-3 से जर्मनी से पीछे चल रही थीं. लेकिन टीम ने जबरदस्त वापसी की। सिमरनजीत सिंह ने दो गोल किए, इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने अपनी शानदार ड्रैग-फ्लिक के साथ फिर से भारत के लिए पकड़ बनाई और मैच को 3-3 से बराबर कर दिया। रूपिंदरपाल सिंह ने एक गोल किया। ये सभी गोल 7 मिनट के भीतर हुए और भारत 5-4 से यह मुकाबला जीत गया।
Published

और पढ़ें