दुशांबे | SCO Modi Speech Afghanistan : प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्म दिवस के मौके पर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान दुनिया भर में कट्टरता को बड़ी चुनौती बताया. इस संबंध में पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अफगानिस्तान में हाल में जो हुआ है यह दुनिया के सामने सबसे बड़ा उदाहरण है. बता दें कि शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की ये बैठक तजाकिस्तान के दुशांबे में हो रही है. पीएम मोदी ने इस दौरान तजाकिस्तान को उनकी आजादी के 30 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं और बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने ईरान, सऊदी अरब , मिस्र और कतर को SCO में शामिल होने पर उनका स्वागत किया.
भारत में और एससीओ के लगभग सभी देशों में, इस्लाम से जुड़ी उदारवादी, सहिष्णु और समावेशी संस्थाएं और परम्पराएँ हैं। एससीओ को इनके बीच एक मजबूत तंत्र विकसित करने के लिए काम करना चाहिए: PM मोदी pic.twitter.com/Jn260W6BG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2021
इस्लाम से जुड़ी संस्थाओं को करना चाहिए काम
SCO Modi Speech Afghanistan : पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जैसे देशों में सबसे बड़ी चुनौती शांति और सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के हाल में हुए घटनाक्रम ने इस बात को साफ कर दिया है कि कट्टरता किस तरह नुकसान पहुंचा सकती है. उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए हम सबको साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस्लाम से जुड़ी जितनी भी दुनियाभर में संस्थाएं हैं उन सबको आपस में संबंध बनाकर इस विषय पर काम करना चाहिए .
इसे भी पढ़ें – Shilpa Shetty के बयान पर Sherlin Chopra का आया रिएक्शन, कहा- “एड़ा बनकर पेड़ा खा रही हैं”…
मेरा मानना है कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से संबंधित है और इन समस्याओं का मूल कारण बढ़ता हुआ कट्टरवाद है। अफ़ग़ानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने इन चुनौतियों को और स्पष्ट कर दिया है। इस मुद्दे पर SCO को पहल लेकर काम करना चाहिए: PM मोदी pic.twitter.com/2EYZoTQEAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2021
चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात
SCO Modi Speech Afghanistan : पीएम मोदी का भारत का पक्ष लेते हुए कहा कि हमारे यहां जो भी प्रयोग हुए हैं हमने दुनिया के साथ साझा किए हैं. दुनिया के 14 देशों को आपस में ओपनसोर्स साझा करने चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे सभी को फायदा होता है. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें स्टेकहोल्डर बनना होगा वरना हम पीछे रह जाएंगे. बता दे कि भारत के विदेश मंत्री जयशंकर दुशांबे में ही मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार इस बैठक में तालिबान की सरकार बनने को लेकर भी चर्चा हुई है. विदेश मंत्री ने दुशांबे में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात भी की है.
इसे भी पढ़ें-मैरी कॉम ने बेटों के साथ किया बैडमिंटन सत्र, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो..