
नई दिल्ली | Narendra Modi Berlin Visit: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज तीन दिवसीय यूपरोपीय दौरे के दौरान आज जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। बर्लिन पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। बता दें कि, दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनौतियों के बीच ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरे के दौरान उन सभी सहयोगियों से मुलाकात होगी जो भारत की शांति और समृद्धि के लक्ष्य का अहम हिस्सा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रम दिवस पर दी सौगात, कर्मचारियों का डीए 5 प्रतिशत बढ़ाया, महिलाओं के लिए ये घोषणा
प्रवासी भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
Narendra Modi Berlin Visit: पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान बर्लिन में प्रवासी भारतीयों ने भारत माता के जयकारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी नवनियुक्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। पीएम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
#WATCH बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। pic.twitter.com/tEAp3sSf0z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022
पीएम मोदी के यूरोपीय कार्यक्रम का ब्यौरा
– जर्मन दौरे के बाद पीएम मोदी का मंगलवार को नॉर्डिक देशों के नेताओं के साथ उच्च स्तरीय वार्ता और फिर डेनमार्क के लिए प्रस्थान होगा।
– बुधवार को पीएम मोदी की तीन दिवसीय यात्रा पेरिस में में नवनिर्वाचित फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के साथ समाप्त होगी।
ये भी पढ़ें:- औरंगाबाद से राज ठाकरे की चेतावनी! 3 मई तक हटा लें लाउडस्पीकर, अगर कुछ हुआ तो हम जिम्मेदार नहीं