ताजा पोस्ट

PM Modi आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’, जानें क्या है प्रतिमा की खास विशेषताएं

ByNI Desk,
Share
PM Modi आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’, जानें क्या है प्रतिमा की खास विशेषताएं
नई दिल्ली | Statue of Equality: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे और 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य (Sant Ramanujacharya Statue) की स्मृति में 216 फुट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ (Statue of Equality) प्रतिमा का अनावरण कर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पाटनचेरु में अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के आईसीआरआईएसएटी (ICRISAT) संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ भी करेंगे। संत रामानुजाचार्य की जीवन यात्रा का होगा थ्रीडी प्रेजेंटेशन प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ अनावरण कार्यक्रम के दौरान संत रामानुजाचार्य की जीवन यात्रा और शिक्षा पर थ्रीडी प्रेजेंटेशन मैपिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। पीएम मोदी 108 दिव्य देशम का भी दौरा करेंगे जो ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ के चारों ओर बने हुए हैं। ये भी पढ़ें:- समाज, संस्कृति को प्रदूषित करती राजनीति ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ की विशेषताएं - 216 फुट ऊंची है ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ प्रतिमा। - यह प्रतिमा 54 फीट ऊंचे आधार पर स्थापित है, जिसका नाम ‘भद्र वेदी’ है। - इस प्रतिमा में वैदिक डिजिटल पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र, प्राचीन भारतीय ग्रंथ, एक थिएटर, एक शैक्षिक दीर्घा है। - इस अलौकिक भव्य प्रतिमा की परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के श्री चिन्ना जीयार स्वामी ने की है। - यह प्रतिमा 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है। - प्रतिमा ‘पंचधातु’ से निर्मित है। जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का उपयोग किया गया है। - यह प्रतिमा दुनिया में बैठी रूप में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है। ये भी पढ़ें:- बीते 25 साल बनाम आगे के 25 साल ICRISAT का करेंगे दौरा इससे पहले पीएम मोदी अपने विजिट के दौरान ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारम्भ करने पहुंचेंगे। पीएम आईसीआरआईएसएटी के विशेष रूप से डिजाइन किए गए प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण करेंगे और एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। आपको बता दें कि, आईसीआरआईएसएटी एशिया और उप-सहारा अफ्रीका में विकास के लिए कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान करता है।
Published

और पढ़ें