
नई दिल्ली। Cyclone Tauktae Live Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ( Tauktae ) के कारण हुई तबाही को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. ऐसे आज बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) गुजरात और दीव का दौरा करेंगे और वहां तूफान ( Cyclone Tauktae ) से प्रभावित हुए राज्य के कई क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे. पीएम मोदी आज सुबह दिल्ली से रवाना होकर भावनगर पहुंचेंगे, जहां से वे ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा का हवाई सर्वे करेंगे. इसके बाद पीएम अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.
ये भी पढ़ें:-Cyclone Tauktae: महाराष्ट्र में ताऊ ते ने मचाई भारी तबाही, हजारों एकड फसल और इमारतें ध्वस्त
चक्रवाती तूफान ताउते ( Tauktae Cyclone Updates ) के कारण महाराष्ट्र और गुजरात में भारी नुकसान की खबरें हैं. गुजरात पहुंचने से पहले तूफान ने मुंबई में भी भारी तबाही मचाई थी. दोनों राज्यों के कई जिलों में तूफान ने जमकर कहर ढहाया है. पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ कर सड़कों पर आ गए हैं. चक्रवाती तूफान से गुजरात में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि इस तूफान से करीब 40 हजार पेड़ और 16,500 से ज्यादा घर प्रभावित हुए हैं. देर रात 185 किलोमीटर की रफ्तार से गुजरात तट से टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया है और धीमी रफ्तार से राजस्थान की और बढ़ गया है. जिससे राजस्थान के कई जिलों में भारी तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिष हो रही है. यहां भी तूफान का कहर देखने को मिला है.