ताजा पोस्ट

देश के किसानों को आज नई सौगात देने जा रहे PM Narendra Modi, किसानों को होगा मुनाफा, खाद्यान्नों का भरेगा भंडार

Byदिनेश सैनी,
Share
देश के किसानों को आज नई सौगात देने जा रहे PM Narendra Modi, किसानों को होगा मुनाफा, खाद्यान्नों का भरेगा भंडार
देश के किसानों को आज नई सौगात देने जा रहे PM Narendra Modi, किसानों को होगा मुनाफा, खाद्यान्नों का भरेगा भंडार नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज किसानों को नई सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी मंगलवार को देश के किसानों को फसल की 35 विशेष किस्में (Special Traits Crop Varieties) समर्पित करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसमें देश के किसानों को जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी मार से बचाने के लिए ये विशेष किस्में समपर्ति करेंगे। इन किस्मों का इस्तेमाल फसल की पैदावार बढ़ाने में भी किया जाएगा। फसलों की ये विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने विकसित की हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, डिजिटल समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस’ (National Institute of Biotic Stress Management) के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम Narendra Modi ने कृषि विश्वविद्यालयों को हरित परिसर पुरस्कार भी प्रदान करेंगे साथ खेती में नवाचार संबंधी तरीकों का इस्तेमाल करने वाले किसानों से संवाद करेंगे। आज के परिवेश हो रहे जलवायु परिर्वन, लगातार बदलते मौसम और मानसून की अनिश्चतता को देखते हुए ये विशेष किस्में (Special Traits Crop Varieties) देश के किसानों को आने वाले दिनों में मुनाफा देंगी और देश को खाद्यान्न संकट से भी बचाएंगी। ये भी पढ़ें :- Himachal में खंमीगर ग्लेशियर में फंसे 16 ट्रैकर्स, 2 ने तोड़ा दम, मदद के लिए पहुंचने में प्रशासन को लगेगा 3 दिन का समय ayushman bharat digital mission फसलों के लिए ये खास हो सकती है सौगात - चने की ऐसी एक फसल जो आसानी से सूखे की मार झेल सकती है। - अरहर की पैदावार बढ़़ाने के लिए रोग प्रतिरोधी फसल। - जल्दी पकने वाली किस्म और रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला चावल। - बाजरा, मक्का, कुट्टू जैसी फसलों की अलग वैरायटी ये भी पढ़ें :- दिल्ली सीएम Arvind Kejriwal ने दी ‘Dekho Hamari Delhi’ मोबाइल ऐप की सौगात, बटन दबाते ही मिलेगी संपूर्ण जानकारी
Published

और पढ़ें