मोरबी | Hanuman Jayanti 2022: आप पूरा देश हनुमान जयंती मना रहा है। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के मोरबी में श्रीराम भक्त हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हनुमानजी की यह प्रतिमा चार धाम परियोजना के तहत देशभर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी है। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- भारत में आज सामने आए 975 नए पॉजिटिव, 4 लोगों की मौत, एक्टिव केस बढ़कर 11 हजार 366 हुए
पीएम मोदी बोले- मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं…
इस संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आज हनुमान जयंती है। इस खास मौके पर मोरबी में हनुमान जी की 108 फुट की प्रतिमा का लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें:- पंजाब की जनता को सीएम ‘मान’ की बड़ी सौगात, 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त
जानें हनुमान जी की मूर्ति की खास विशेषताएं
– हनुमान जी की ये विशाल मूर्ति 108 फुट ऊंची है।
– मोरबी में इसे बनाने का काम 2018 में शुरू हुआ था।
– इस मूति की लागत 10 करोड़ रुपये है।
– इसकी स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में की गई है।
चारों दिशाओं में होगी स्थापित
Hanuman Jayanti 2022: बता दें कि, चार धाम परियोजना के तहत हनुमान जी की पहली मूर्ति साल 2010 में उत्तर दिशा में शिमला में स्थापित की गई है। इसके अलावा दक्षिण दिशा में रामेश्वरम में भी यह मूर्ति स्थापित की जाएगी। पश्चिम दिशा में आज मूर्ति की स्थापना होने जा रही है। वहीं, चौथी मूर्ति के लिए जगह चिह्नित करने की तैयारी चल रही है।
ये भी पढ़ें:- झारखंड पंचायत चुनाव 2022 के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानें चुनाव का पूरा कार्यक्रम