जबलपुर | Groom Arrest in Jabalpur: मध्य प्रदेश में एक शादी के दौरान बॉलीवुड फिल्मों की तरह नजारा देखने को मिला जिसने सभी के होश उड़ा दिए। राज्य के बहोरीबंद इलाके में एक युवक की शादी होने जा रही थी। जिसके लिए बैड-बाजा और बारात पूरी तरह से तैयार थी। बस देरी थी तो दुल्हन के घर तोरण मारने की। लेकिन उससे पहले ही सारा सीन पलट गया और दूल्हा ससुराल की जगह हवालात पहुंच गया।
ये भी पढ़ें:- केरल में दिन दहाड़े RSS नेता पर तलवारों-कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा, इलाके में सनसनी
प्यार किसी से और शादी दूसरी से
Groom Arrest in Jabalpur:शादी के ये रीयल घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है जिसमें कटनी के बहोरीबंद के रहने वाले अनुज नाम के एक युवक ने लार्डगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को अपने प्यार में फंसाकर उसका शोषण करता रहा। लेकिन जब लड़की उससे शादी करने का दवाब बनाती है तो वह मना कर देता है और अपने परिवार की मर्जी से शादी कर रहा था। लेकिन बारात निकलने के ठीक पहले पुलिस दूल्हे युवक को गिरफ्तार कर दूसरे ससुराल ले जाती है।
ये भी पढ़ें:- देश में पांच सीटों पर हुए उपचुनावों में BJP को जोरदार झटका, TMC-Congress ने मारी बाजी
युवती की शिकायत पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज
प्यार में धोखा खाई युवती को जब उस युवक की सच्चाई पता चलती है तो वह पुलिस के पास पहुंच है और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाती है और पुलिस धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर बहोरीबंद पहुंचकर दूल्हे अनुज को गिरफ्तार कर लेती है। खैर जो भी हुआ सही समय पर हुआ अगर अनुज की शादी दूसरी लड़की से हो जाती तो उसकी भी जिंदगी बर्बाद हो सकती थी।
ये भी पढ़ें:- अमेरिकी दबाव के बीच रूस ने भारत को सौंपे एस-400 मिसाइल सिस्टम के कल-पूर्जे, चीन-पाकिस्तान में खलबली