ताजा पोस्ट

Presidential Election : निर्वाचन आयोग ने की घोषणा-18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, परिणाम...

ByNI Desk,
Share
Presidential Election : निर्वाचन आयोग ने की घोषणा-18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, परिणाम...
नई दिल्ली | Presidential Election : निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. साफ हो गया है कि ये चुनाव 18 जुलाई को होगा तथा मतगणना 21 जुलाई को होगी. इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और उनके उत्तराधिकारी को इससे पहले नियुक्त किया जाना चाहिए. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी और 29 जून नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी.

अभी तक नहीं आए हैं एक भी नाम...

Presidential Election : इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 15 जून से शुरू होगी तथा इसके लिये अंतिम तिथि 29 जून होगी. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने शीर्ष संवैधानिक पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. निर्वाचन आयोग राष्ट्रपति पद के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद, विधानसभाओं के परिसर में होगा मतदान, राज्यसभा के महासचिव निर्वाचन अधिकारी होंगे. राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक दल को व्हिप जारी करने की अनुमति नहीं होगी. इसे भी पढें- Right Or Wrong : दुष्कर्म के 2 आरोपियों को ग्रामीणों ने जिंदा जलाया, एक की मौके पर ही मौत…

अप्रत्यक्ष रूप से होता है राष्ट्रपति का चुनाव

Presidential Election : मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान और मतगणना के दौरान कोविड से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. बता दें कि भारत के राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है, जिसमें सांसद और विधायक मतदान करते हैं. प्रत्येक विधायक के वोट का मूल्य उस राज्य की जनसंख्या के आधार पर भिन्न होता है जिससे वे संबंधित हैं. मतदान गुप्त मतदान के माध्यम से एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होता है. इसे भी पढें-भारत के बाद अफगानिस्तान के मॉडल पर लगा ‘कुरान’ के अपमान का आरोप, हुई गिरफ्तारी…
Published

और पढ़ें