ताजा पोस्ट

President Ram Nath Kovind ट्रेन से करेंगे दिल्ली से कानपुर तक का सफर, चप्पे-चप्पे पर होगी प्रशासन की तैनाती

Share
President Ram Nath Kovind ट्रेन से करेंगे दिल्ली से कानपुर तक का सफर, चप्पे-चप्पे पर होगी प्रशासन की तैनाती
नई दिल्ली | भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind ) ट्रेन की यात्रा करने वाले हैं. राष्ट्रपति दिल्ली से कानपुर करीब 5 घंटे 30 मिनट का यह सफर ट्रेन में पूरा करेंगे. जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश में अपने जन्म स्थान की यात्रा करने जा रहे हैं. महामहिम जिस ट्रेन से या यात्रा करने जा रहे हैं वह एक प्रेसिडेंशियल ट्रेन (Presidential train ) है. इस संबंध में जानकारी देते हुए फिरोजाबाद के एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि हमने पहले से मॉक ड्रिल कर रखी है और जगह-जगह सुरक्षा के उपायों को भी देखा गया है. इस ट्रेन में दो स्पेशल बोगिया लगाई गई हैं. इन दोनों ही बोगियों में शीशे बुलेट प्रूफ लगे हैं. इस ट्रेन में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगाया गया है.इस ट्रेन के साथ ही आगे एक खाली इंजन भी दौड़ेगा जिससे इस बात की जानकारी मिलेगी कि ट्रक में कोई परेशानी नहीं है. Presidential train, President Ram Nath Kovind

इसी ट्रेन से कानपुर से लखनऊ आएंगे वापस

देश के राष्ट्रपति की इस रेल यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की तैनाती की जाएगी. रेलवे पुलिस के साथ ही पटरियों के दोनों और प्रशासन तैनात रहेगा. इसके साथ ही ट्रैक के किनारे आवारा जानवरों पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई है जिससे किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके. कल दोपहर के 1:30 बजे यह ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी. इसके बाद शाम करीब 4:00 बजे टूंडला और फिरोजाबाद होते हुए शाम के 7:00 बजे कानपुर पहुंचेगी. 2 दिन के अलग-अलग कार्यक्रमों के बाद राष्ट्रपति इसी Presidential train से वापस कानपुर से सुबह 10:20 में लखनऊ पहुंचेंगे. इसे भी पढें- PM Modi Meeting On jammu kashmir : PM Modi के बुलावे पर पहुंचने लगे कश्मीर के नेता, बैठक का काउंटडाउन शुरू Presidential train, President Ram Nath Kovind

फिरोजाबाद के लोगों में उत्साह

President Ram Nath Kovind की इस रेल यात्रा को लेकर फिरोजाबाद के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग इस बात से रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि देश के राष्ट्रपति ट्रेन से आने वाले हैं. हालांकि लोगों को राष्ट्रपति को ट्रेन के अंदर बैठे देखने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति अपने स्कूल के दिनों के दोस्तों और परिचितों से मुलाकात करेंगे. इसे भी पढें- Education Minister Will be liveTomorrow : CBSE के परिणामों के पहले शिक्षा मंत्री कल शाम 4 बजे आएंगे लाइव, छात्रों और अभिभावकों का संदेह करेंगे दूर
Published

और पढ़ें