पुणे | Pune Rape Case : देशभर में लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामले परेशानी बढ़ा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक दिलों को दलहा देने वाला मामला सामने आया है. बताया गया है कि एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 12 साल की लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म कर दिया. इस विषय में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर को पुणे रेलवे स्टेशन और मालधक्का चौक के बीच एक सार्वजनिक शौचालय में हुई है.
पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया मामला…
Pune Rape Case : पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब लड़की के एक परिचित ने आरोपी को उस सार्वजनिक शौचालय में घुसते देखा जिसे पीड़िता इस्तेमाल कर रही थी. इसके बाद उसने शोर मचा दिया. अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिचित के शोर मचाने के बाद आरोपी मौके से भाग गया. परिवार ने पुलिस में भारतीय दंड संहिता और बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कराया है.
इसे भी पढें- अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर ढेर, कुलगाम में जारी है सुरक्षाबलों का अभियान
कुछ दिनों पहले एक परिवार ने की थी पिटाई…
Pune Rape Case : बता दें कि इसके पहले भी अधेड़ व्यक्ति पर बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगते रहे हैं. कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले भी एक परिवार ने अधेड़ की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी क्यों कि उसने उनके घऱ की बच्ची के सात गलत व्यवहार किया था. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वह बेघर है और वह इसी इलाके में रहता था. लड़की का परिवार भी उसे पहले से जानता है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढें-सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में चोरों ने किया हाथ साफ, 1.41 करोड़ की ज्वैलरी और नगदी लेकर चंपत