ताजा पोस्ट

Punjab Result : मोबाइल की रिपेयरिंग दुकान में करता है काम, पहली बार लड़ा चुनाव और सीएम को हराया...

ByNI Desk,
Share
Punjab Result : मोबाइल की रिपेयरिंग दुकान में करता है काम, पहली बार लड़ा चुनाव और सीएम को हराया...
नई दिल्ली | Punjab Election AAP Candidates : पंजाब विधानसभा चुनाव से सबसे ज्यादा चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर सरकार बनाने वाली है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को इतनी बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि पंजाब कांग्रेस के सभी मुख्य और बड़े चेहरे बुरी तरह से हार गए हैं. और तो और चुनाव के ठीक पहले एक दलित चेहरे को सीएम बना कर कांग्रेस ने जो दांव खेला था वह भी अब भारी पड़ता दिखा. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. अबे वे दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं.

मोबाइल की रिपेयरिंग दुकान में करते हैं नौकरी

Punjab Election AAP Candidates : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हराने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर नौकरी करता है. इसे आज तक का सबसे बड़ा उलटफेर कहा जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान लाल सिंह के बारे में बताया था कि उनकी मा एक सरकारी स्कूल में कर्मचारी है और उनके पिता खेतों में मजदूरी करते हैं. केजरीवाल ने बताया था कि हमारा उम्मीदवार खुद एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है. इसे भी पढ़ें - Election Impact : BJP जीत की ओर बढ़ी तो शेयर बाजार में दिखी रौनक…

पहली बार चुनाव लड़कर सीएम को दी मात

Punjab Election AAP Candidates : बता दें कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जिन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हराया है उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा है. केजरीवाल ने कहा कि यह आम आदमी की जीत है क्योंकि वह दो कमरों के मकान में रहते हैं. उन्होंने गांवों में अपने प्रचार के लिए मोटरसाइकिल में घूम-घूम कर लोगों से वोटिंग की अपील की थी. केजरीवाल ने कहा था कि मौजूदा मुख्यमंत्री सीएम चलने के बेटे के पास 2 करोड़ रुपए की कार है वह केवल दिखावे के आम आदमी हैं. इसे भी पढ़ें- पंजाब में AAP का जलवा, केजरीवाल औऱ सिसोदिया ने हनुमान मंदिर में पूजा की…
Published

और पढ़ें