बटाला। पंजाब (Punjab) में बटाला (Batala) के नजदीक गांव कोटला बोझा (Kotla Bojha) में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के जवानों और गैंगेस्टरों के बीच भारी गोलीबारी हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए कोटला बोझा गांव (Kotla Boja Village) गई थी जहां बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी जारी थी। बताया जा रहा है कि गन्ना के खेतों में छिपे हुए बदमाश पुलिस पर लगातार फायरिंग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी है। (वार्ता)